{"_id":"678e603ff61a02c9800eef61","slug":"police-caught-three-miscreants-who-cheated-rs-38-lakhs-overdraft-fraud-dausa-news-c-1-1-noi1350-2541607-2025-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: लोन खाता हैक कर साइबर ठगों ने निकाले 38 लाख रुपये, गिरोह के तीन सदस्य पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: लोन खाता हैक कर साइबर ठगों ने निकाले 38 लाख रुपये, गिरोह के तीन सदस्य पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Tue, 21 Jan 2025 11:31 AM IST
Link Copied
दौसा जिले में पिछले साल ओवरड्राफ्ट की ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। अब गिरफ्तार होने के बाद इन बदमाशों से और खुलासे होने की उम्मीद है। खुद के खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करके वारदात को अंजाम देते थे।
परिवादी हंसराज गुर्जर पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी खुरी जिला दौसा ने 12 दिसम्बर 2024 को पुलिस थाना साइबर क्राइम दौसा मे एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में हंसराज गुर्जर ने बताया कि ऐक्सिस बैंक के नाम से बैंक का डाटा अपडेट करने के लिए फोन आया था। साथ ही मुझे एक पीडीएफ फाइल भेजी गई। जिसमें डाटा चेक करने के लिए कहा गया।
OD (लोन) खाते से निकली रकम
फोन पर जो आदमी बात कर रहा था उसकी भाषा बिहार के जैसे लोगों जैसी लग रही थी। मैंने पीडीएफ को खोलने का प्रयास किया लेकिन वो खुली नहीं। इसके बाद स्वयं के बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो बैलेंस पूरा था। कुछ दिन बाद जब परिवादी ने खुद की पत्नी बादाम देवी के OD (लोन) खाता के बैलेंस को चेक किया तो उसमे 22 नवंबर 2024 से 27 नवंबर 2024 के बीच 38 लाख 80 हजार 112 रुपये ऑनलाइन बैंकिग के माध्यम से पैसा विड्रोल किया जा चुका था। परिवादी की माने तो परिवादी ने बताया कि आज तक उसने किसी प्रकार का ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और नेट बैंकिंग का उपयोग ही नहीं किया है। इस पर पुलिस थाना साइबर क्राइम ने भारतीय न्याय संहिता और आईएक्ट में मामला दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया
साइबर क्राइम पुलिस थाना, पुलिस थाना कोतवाली और साइबर सेल दौसा पर टीम का गठन किया गया। तकनीकि संसाधनों की सहायता से आरोपी की तलाश शुरू की गई तो 17 जनवरी 2025 को पश्चिम बंगाल के आसनसोल, निमटपुर जिला पश्चिम वर्धमान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आसनसोल न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया। उसे न्यायालय दौसा में भी पेश किया गया। अब दौसा साइबर थाना पुलिस इन बदमाशों के और साथियों की तलाश में जुटी है। साइबर ठगों द्वारा ओवर डिमांड (ODलोन) बैंक खाता को हैक कर के आम लोगों से ठगी कर घटना अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार साइबर ठगों द्वारा ठगी गई राशि को कमीशन बेस पर खुद के बैंक खातों में डलवाकर उनके खातों में आए रुपयों को एटीएम और ऑनलाइन के माध्यम से काम लिया जाता था।
पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार
ईशान ठाकुर पुत्र राजा नाई, निवासी बुधा विलेज नियर शिव मंदिर आसनसोल पुलिस थाना साउथ आसनसोल जिला पं० वर्धमान प० बंगाल। पारीजात घोष पुत्र स्व० प्रदीप घोष निवासी सी टाइप बंगलो पोस्ट सुंदरचौक पुलिस थाना कुल्टी जिला पं० वर्धमान पं० बंगाल, श्यामल रूईदास पुत्र स्व० ज्योति रूईदास निवासी हरिजनपारा मोहल्ला निमटपुर जिला पश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।