{"_id":"678e5ed3caccf2f58b0a1209","slug":"video-balrampur-aathhara-sashathhana-ka-le-40-kalmatara-ka-cakakara-kata-raha-lga","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Balrampur: आधार संशोधन के लिए 40 किलोमीटर का चक्कर काट रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Balrampur: आधार संशोधन के लिए 40 किलोमीटर का चक्कर काट रहे लोग
मुफ्त राशन की राह में आधार संशोधन की प्रक्रिया कार्डधारकों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि आधार कार्ड में नाम व पता संशोधन के लिए लोग 40 किलोमीटर का चक्कर काटने को मजबूर हैं। गैसड़ी, पचपेड़वा व तुलसीपुर से कड़ाके की ठंड व कोहरे में राशन कार्डधारक जिला मुख्यालय आ जाते हैं। यहां आने के बाद आधार संशोधन के लिए उन्हें दिन भर धक्के खाने पड़ते हैं।
सोमवार की सुबह 11 बजे नगर के वीर विनय चौराहा स्थित प्रधान डाकघर में लोगों की भारी भीड़ दिखी। आधार संशोधन के लिए काउंटर के बाहर लोग धक्का-मुक्की करते दिखे। आधार में संशोधन के लिए लोग डाकघर परिसर में भटकते नजर आए। पूर्ति विभाग की तरफ से शुरू की गई ई-केवाईसी प्रक्रिया, कार्डधारकों के लिए मुसीबत बन गई है। आधार में नाम, पता व फिंगर अपडेट के लिए दिन भर लोग जूझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आधार सेंटर न होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।
आठ बजे से लाइन में लगा हूं
रिजवान, निवासी मनकौरा काशीराम, ब्लॉक गैसड़ी का कहना है कि आधार कार्ड में फिंगर अपडेट कराना है। सुबह आठ बजे से ही डाकघर के बाहर पहुंच गया है। गेट खुलते ही कतार में लग गया है, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आया है। तुलसीपुर व गैसड़ी में अगर आधार सेंटर होता है यहां न आना पड़ा।
तुलसीपुर में खराब है मशीन
जन्नतुन्निशा, निवासी खीरिया, ब्लॉक गैसड़ी का कहना है कि राशन कार्ड में ई-केवाईसी कराने के लिए आधार में संशोधन कराना है। तुलसीपुर डाकघर में मशीन खराब होने से वहां आधार संशोधन का काम बंद है। तीन दिनों से बलरामपुर डाकघर में आधार संशोधन के लिए दौड़ लगा रही हूं, लेकिन नंबर नहीं आ रहा है। ई केवाईसी न होने पर कोटेदार राशन बंद करने की धमकी दे रहा है।
जिले में 69.74 कार्डधारकों की हो चुकी है ई केवाईसी
जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी कार्डधारक व सदस्यों की ई केवाईसी कराई जा रही है। जिले में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के करीब 3.53 लाख कार्डधारक है। इनमें 1637844 सदस्यों के नाम दर्ज है। अभी तक 1137783 लोगों की ई केवाईसी हो चुकी है, जो लक्ष्य का 69.74 प्रतिशत है। 500061 लोगों का ई केवाईसी होना बाकी है।
तुलसीपुर में संशोधन नहीं हो रहा है
ऋषि देव मिश्र, पोस्ट मास्टर, प्रधान डाकघर बलरामपुर का कहना है कि तुलसीपुर डाकघर में मशीन खराब होने से वहां आधार संशोधन का कार्य बंद है। मशीन सही कराने के लिए संबंधित संस्था को सूचना दी है। जिला मुख्यालय पर आने वाले लोगों को टोकन दिया जाता है। टोकन के जरिए आधार में संशोधन किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।