{"_id":"678de26c33f5b08a6e0339b9","slug":"case-registered-for-kidnapping-and-gang-rape-of-a-minor-12th-class-student-dausa-news-c-1-1-noi1350-2539926-2025-01-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa Crime: बारहवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa Crime: बारहवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने मामला दर्ज किया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 20 Jan 2025 02:15 PM IST
दौसा जिले के बालाहेड़ी थाने में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि नाबालिग 12वीं क्लास की छात्रा है, जिसके साथ उसी के गांव के चार लोगों ने दुष्कर्म किया।
दौसा में अपराध लगातार पैर पसार रहा है, जिसके चलते महिला अपराध में लगातार बढ़ोतरी भी होती जा रही है। ताजा मामला दौसा के बालाहेड़ी थाना इलाके का है। जहां 19 जनवरी को थाना इलाके की एक नाबालिग लड़की ने उसके साथ दुष्कर्म होने का मामला दर्ज करवाया है। बालाहेड़ी थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि नाबालिग छात्रा को उसी के गांव के चार लोग अगवा करके साथ ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसकी रिपोर्ट दर्जकर आगे कार्रवाई शुरू कर रही है।
उधर, बालाजी थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि नाबालिग छात्रा के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया है कि वह 18 तारीख को पड़ोसी के साथ शादी में कहीं गए हुए थे। इसके बाद रात लगभग 11 बजे के आसपास शादी से लौटे तो उन्हें उनकी बेटी घर नहीं मिली। इधर, बेटी के घर नहीं मिलने से परेशान परिजनों ने नाबालिग बेटी को ढूंढने का प्रयास किया तो पता चला कि उसी के गांव के चार लड़के उस लड़की को अगवा कर खेत में ले गए हैं। जब परिजन खेतों में पहुंचे, तब गांव के चारों लड़के नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहे थे।
उधर, परिजनों को देखकर चारों लड़के मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। इसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजनों ने बीते कल बालाहेड़ी थाने पर नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अब पुलिस में रिपोर्ट दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ध्यान रहे दौसा जिले में अपराधियों के मन से लगातार पुलिस का भाई खत्म होता नजर आ रहा है। जबकि पुलिस अपराध की कमर तोड़ने के लगातार प्रयास कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।