{"_id":"678d4fbfd9997b7bef05505a","slug":"video-electricity-team-cut-connection-in-azamgarh-assaulted-two-people-taken-custody","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ में कनेक्शन काटने पहुंची टीम के साथ मारपीट, दो लोग हिरासत में, थाने का घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ में कनेक्शन काटने पहुंची टीम के साथ मारपीट, दो लोग हिरासत में, थाने का घेराव
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के खुदादादपुर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण निजामाबाद थानेपर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुद के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। वहीं विद्युत विभाग की टीम द्वारा छह लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गई है। खुदादादपुर दलित बस्ती में रविवार को विद्युत विभाग की टीम चोरी से बिजली का उपभोग करने और बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटने के लिए पहुंची। इस दौरान टीम ने दलित बस्ती में कई लोगों को चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए पकड़ा। इस दौरान कुछ लोगों और बिजली विभाग के कर्मचारियों के बीच हाथा पाई हो गई। विद्मुत कर्मियों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस बस्ती के सोनू और सर्वेश नामक युवक को लेकर थाने आई। इसके बाद हरिजन बस्ती के लोग थाने पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। हरिजन बस्ती की महिलाओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुसकर छेड़खानी का आरोप लगाया। वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि इस तरह की कोई बात नहीं है हम लोगों ने केवल जितने भी बिजली बकाएदार हैं उनको चेतावनी देकर उनके बिजली कनेक्शन को काटा है। क्योंकि बिल काफी लंबा बकाया था। हम लोगों को ऊपर से आदेश था कि लंबे बकाएदारों का कलेक्शन काट दिया जाए। समाचार लिखे जाने तक अब भी गांव के लोग थाने पर जमे थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।