महुवा में चल रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत नवनियुक्त थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने एक साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर छात्रों और विद्यालय स्टाफ को साइबर क्राइम और साइबर ठगी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राजेंद्र मीणा ने बताया कि फोन कॉल, एसएमएस या अन्य माध्यमों से कभी भी OTP, UPI पिन, ATM पिन या CVV नंबर साझा न करें। उन्होंने यह भी सलाह दी कि KYC के लिए आए किसी भी एसएमएस पर ध्यान न दें और न ही एसएमएस में दिए गए नंबर पर कॉल करें, बल्कि संबंधित कार्यालय या बैंक से सीधे संपर्क करें। इसके अलावा व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी भी दी गई।
उन्होंने रिमोट एक्सेस एप्स जैसे Quick Support, AnyDesk, TeamViewer आदि को किसी से डाउनलोड न करने और उनके आईडी और पासवर्ड को साझा न करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर दी जा रही नौकरी, लॉटरी या सस्ते लोन के विज्ञापनों पर विश्वास न करने की चेतावनी दी।
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने भी एटीएम से पैसे निकालते समय सतर्क रहने, एटीएम पिन को छिपाकर डालने और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड समय-समय पर बदलने की सलाह दी।
ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल मानसिंह ने इस दौरान ट्रैफिक नियमों के पालन की अहमियत पर बल दिया और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की आवश्यकता को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने दिया जाए।