{"_id":"678e294e109d334cb20db1b1","slug":"video-the-land-available-under-the-vibrant-village-scheme-should-be-allotted-soon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : वाइब्रेंट विलेज योजना में मिलने वाली भूमि जल्द आवंटित की जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : वाइब्रेंट विलेज योजना में मिलने वाली भूमि जल्द आवंटित की जाए
केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए वाइब्रेंट विलेज के तहत किन्नौर जिले की 55 पंचायत जुड़ी हुई हैं। वाइब्रेंट विलेज के तहत आने वाली पंचायतों के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है। यह बात आज पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कुन्नू चारंग पूर्ण सिंह नेगी ने कही। उन्होंने बताया कि नोतोड़ के मामले लंबित पड़े हैं । राज्य सरकार ने एफसीए हटा कर नोतोड़ देने की टिप्पणी की जा रही है लेकिन अभी भी वाइब्रेंट विलेज के तहत आने वाले जिला किन्नौर के 55 गांव के ग्रामीणों को कोई भी सुविधा नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि नोतोड़ में 20 बीघा तक जमीन मिलने की नीति है और वाइब्रेंट विलेज की ऐसी कोई नीति नहीं बनाई गई है। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं नहीं मिलने से कुन्नू चारंग से 30 प्रतिशत लोगों ने पलायन कर लिया है। उन्होंने कहा कि कुन्नु चारंग के साथ हंगरंग वैली के लोगों को भी यह सुविधा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज में राष्ट्रीय सुरक्षा भी है। केंद्र सरकार की इस नीति में रोजगार नहीं किया जा रहा है जिसके चलते वाइब्रेंट विलेज के लोग शिमला, सोलन, चंडीगढ़ तथा अन्य क्षेत्रों का पलायन कर रहे हैं।
उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत मिलने वाली भूमि आवंटित की जाए ताकि लोगों को अन्य क्षेत्रों का पलायन न करना पड़े।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।