Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Khaps declare in Hisar, if the demands of farmers are not met on 14th February then there will be a big movement across the country
{"_id":"678e26f5368e6c2192086f84","slug":"video-khaps-declare-in-hisar-if-the-demands-of-farmers-are-not-met-on-14th-february-then-there-will-be-a-big-movement-across-the-country","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में खापों का एलान, 14 फरवरी को किसानों की मांगें पूरी न हुई तो देश भर में होगा बड़ा आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में खापों का एलान, 14 फरवरी को किसानों की मांगें पूरी न हुई तो देश भर में होगा बड़ा आंदोलन
हरियाणा की विभिन्न खापों की चुनी हुई कमेटी की बैठक सोमवार को जाट धर्मशाला में फैसला लिया गया कि आंदोलन को एकसूत्र में बांधने के लिए 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेंगे। केंद्र सरकार किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी करने का काम करें अन्यथा 14 फरवरी के बाद बड़ा आंदोलन होगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान मलिक, खटखड़ खाप के प्रधान हरिकेश खटखड़, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल, फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा, कादयान खाप से प्रधान बिल्लू आदि ने कहा कि एसकेएम के राष्ट्रीय मीटिंग 24 जनवरी को हो रही है।
एसकेएम के नेता किसानों की भलाई के लिये सांझी लड़ाई का कार्यक्रम तय करे ताकि किसानों की प्रस्तावित मांगें पूरी हो जाएं।
खाप कमेटी के कोर्डिनेटर सतीश चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा सरकार नई कृषि नीति मसौदा को पंजाब सरकार की तर्ज पर रद्द करने का काम करे। सरकार का बातचीत का प्रस्ताव आने के बाद खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने माननीय सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हुए चिकित्सा सेवा लेने के लिये हामी भर दी है।
खेड़ी चोपटा में आंदोलन के दौरान जो सरकार ने किसानों पर केस दर्ज किये थे, वो वापिस लेने का आश्वासन दिया था किंतु इन केसों में किसानों को आज भी नोटिस भेजे जा रहे हैं। सरकार को तुरंत प्रभाव से इन केसों को रद्द कर देना चाहिये। इस मौके पर फौगाट खाप के उपप्रधान खिलासिंह, राजबीर फौगाट, नरेन्द्र फौगाट, उमेद सरपंच, तपा प्रधान महम चौबीसी महाबीर, महिपाल काबरछा आदि भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।