राजस्थान सरकार सुशासन देने के दावे कर रही है, लेकिन दौसा के प्रादेशिक परिवहन विभाग के हालात इन दावों के विपरीत नजर आ रहे हैं। विभाग के अधिकारियों और इंस्पेक्टरों की मनमानी के चलते सरकार की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में परिवहन विभाग की इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक ट्रक चालक के साथ जबरदस्ती करती नजर आ रही हैं। इससे पहले भी मुक्ता सोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक्सप्रेस हाईवे पर अवैध रूप से चालान काटते हुए दिखी थीं। एक्सप्रेस हाईवे पर विभागीय अधिकार क्षेत्र न होने के बावजूद उनकी यह कार्रवाई विभाग की अनियमितताओं को उजागर करती है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत के खिलाफ भी शिकायतें बढ़ रही हैं। बस मालिकों का कहना है कि लंबे समय से जनसुनवाई के लिए चक्कर काटने के बावजूद उन्हें कोई समाधान नहीं मिला। सूत्रों के अनुसार, अधिकारी जगदीश अमरावत अक्सर कार्यालय में देर से आते हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है।
दौसा परिवहन विभाग में रोस्टर प्रणाली का पालन नहीं हो रहा है। जहां हर छह महीने में इंस्पेक्टर की नियुक्ति बदली जानी चाहिए, वहीं कुछ इंस्पेक्टर दो-दो साल से एक ही जगह तैनात हैं। इससे न केवल कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है, बल्कि काम की गुणवत्ता में भी कमी आ रही है। जिला परिवहन अधिकारी संजीव शर्मा ने विभागीय अनियमितताओं पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।