Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Dausa News
›
There was a fight between the bride and groom over parking of the car, 1 among 7 people seriously injured
{"_id":"673aa8b75669ef1866035bf0","slug":"there-was-a-fight-between-the-bride-and-groom-over-parking-of-the-car-1-among-7-people-seriously-injured-6-referred-dausa-news-c-1-1-noi1350-2328025-2024-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dausa News: वर वधु पक्ष में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, सात घायल, जयपुर रेफर किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: वर वधु पक्ष में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, सात घायल, जयपुर रेफर किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Mon, 18 Nov 2024 10:36 AM IST
Link Copied
दौसा जिले के लालसोट इलाके में एक कार चालक ने लड़की पक्ष के 7 लोगों को रौंद डाला, जिसमें 7 घायल हुए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। मामला गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था।
लालसोट के एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि टोंक जिले के दत्तवास गांव से बारात दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के लाडपुरा गांव में आई थी। बारात में बरातियों और वधू पक्ष के लोगों के बीच पटाखे चलाने को लेकर पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।
बताया जा रहा है कि बारात पक्ष की ओर से आए एक कार चालक के साथ कहासुनी हुई। इसके बाद उसने गुस्से में वहां मौजूद कई लोगों को कुचलने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर हंगामा और चीख-पुकार मचने के कारण लोग इधर-उधर भाग गए।
हालांकि, उस कार सवार ने करीब 7 लोगों को रौंद डाला। गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस उस कार चालक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
लालसोट के एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम आरोपी कार चालक को पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। मौके पर एक नंबर प्लेट भी मिली है, जो सवाई माधोपुर जिले की है। इसी नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।