Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Yamuna Nagar News
›
VIDEO : Trains canceled and delayed due to fog in Yamunanagar, passengers sitting in waiting hall waiting
{"_id":"673a4be114e2ef06c40a9ce4","slug":"video-trains-canceled-and-delayed-due-to-fog-in-yamunanagar-passengers-sitting-in-waiting-hall-waiting","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : यमुनानगर में कोहरे से ट्रेनें रद्द व लेट, इंतजार में वेटिंग हाल में बैठे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : यमुनानगर में कोहरे से ट्रेनें रद्द व लेट, इंतजार में वेटिंग हाल में बैठे यात्री
यमुनानगर में कोहरे के चलते काफी ट्रेनें रद्द व लेट हो रही हैं, जिसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जो ट्रेनों के निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन तो पहुंच रहे हैं, पर यहां ट्रेनों के रद्द होने पर उल्टे पांव वापस लौट रहे हैं। साथ ही देरी से चल रहीं ट्रेनों के इंतजार में वेटिंग हाल में इंतजार करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही नजारा यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर सुबह, शाम व रात में मिल रहा है। यहां से निकलने वाली अधिकांश गाड़ियां देरी से चल रही हैं, वहीं गाड़ी संख्या 14681-82 जालंधर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक फरवरी 2025 तक रद्द है। गाड़ी संख्या 14523-24 हरिहरनाथ एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी 2025 तक रद्द और गाड़ी संख्या 14615-16 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी 2025 तक रद्द की गई है। इसके अलावा कोहरे के कारण जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल सुपरफास्ट मेल अपने निर्धारित समय से करीब 40 मिनट देरी से पहुंची। अमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस आधा घंटे की देरी से पहुंची। फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी आधा घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल भी आधा घंटे की देरी से पहुंची। इसी तरह चंडीगढ़ से चलकर लखनऊ जाने वाली 12232 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 घंटे की देरी यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर पहुंची। इस तरह ट्रेनों के रद्द होने के साथ उनके देरी से चलने पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।