{"_id":"6739e732ff80b4f67201863e","slug":"video-fog-continues-to-wreak-havoc-in-kaithal-drivers-troubled-in-morning-and-evening","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में धुंध का कहर है जारी, सुबह और शाम के समय वाहन चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में धुंध का कहर है जारी, सुबह और शाम के समय वाहन चालक परेशान
कैथल जिले में धुंध का कहर लगातार जारी है। इस कारण सुबह और शाम के समय वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। इस बार नवंबर महीने ही जिले का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री से नीचे आ गया है। जबकि पिछले दो सालों से ऐसा नहीं हो रहा था। वहीं, अब मौसम बदलने के बाद लोगों की दिनचर्या काफी प्रभवित हो रही है। बढ़ रहे स्मॉग के बीच धुंध ने भी आमजन पर दोहरी मार की है। इस कारण लोगों को काफी परेशानियां होती हैं। रविवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री पर दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी अब अगले एक माह तक ऐसे ही घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। यही नहीं, न्यूनतम तापमान भी 12 से 13 डिग्री तक भी पहुंच सकता है।
इस बार सर्दी के सीजन में नवंबर माह के बीच ही सर्दी में बढ़ोतरी हो गई है। जिले में पिछले चार दिन से पहले रात और फिर सुबह के समय घनी धुंध छा रही है। धुंध के कारण नेशनल व स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेहद मशक्कत करनी पड़ रही है। चालकों ने अपने वाहनों की रफ्तार धुंध के कारण काफी कम की है। ऐसे में वे अपनी सुरक्षा के लिए वाहनों की हेडलाइट चालू करके सड़कों से गुजरते हैं।
सर्दी से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान-
- देर रात तक जागने और दिनचर्या अव्यवस्थित होने पर नियंत्रण बढ़ाएं
- सर्दी में देर रात तक जागना विभिन्न प्रकार के आंतरिक रोगों को न्यौता देता है।
- क्षय और गठिया के रोगियों को तो अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
- रात्रि में भ्रमण और कामकाज से बचें
- सर्दी की हवा गर्मी के मौसम से भी घातक होती है। हवा सामान्य गति से ज्यादा हो तो शरीर के कमजोर अंगों जैसे कान, हाथ, पैर इत्यादि को ढककर रखें।
वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि इस समय गेहूं और सब्जियों की फसल के फायदे के लिए मौसम में बदलाव होना बेहद जरूरी है। वर्मा ने कहा कि इस मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गाें का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। कहा कि रविवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.1 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।