मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में गाय की बछिया के जन्म के तीन दिन बाद ही दूध देने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कुछ लोग इसे गाय के अच्छे तरीके से भरण-पोषण का परिणाम मान रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग इस घटनाक्रम को कुदरत के करिश्मे से जोड़कर देख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अशोकनगर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर आंवरी गांव में रहने वाले किसान राधा रमन बैरागी की गाय ने लगभग एक महीने पहले बछिया को जन्म दिया था। जन्म के 3 दिन बाद से बछिया ने 25 से 30 ग्राम दूध देना शुरू कर दिया। किसान ने इस घटना की जानकारी पशु चिकित्सक को दी, जिन्होंने परीक्षण के बाद कहा कि बछिया दूध दे रही है, उसे कोई बीमारी या विकार नहीं है। यह अनोखा घटनाक्रम अशोकनगर सहित गुना जिले में भी फैल गया है, पशुपालक इस बछिया को देखने के लिए दूर-दराज से आ रहे हैं।
14 नवंबर तक गाय की बछिया की आयु एक माह हो चुकी है और दूध की मात्रा भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। बता दें कि आमतौर पर गाय की बछिया कम से कम 6 महीने की आयु में दूध देना शुरू करती है। ऐसे में जन्म के तीन बाद ही बछिया ने दूध देने का मामला कौतुहल का विषय बन गया है।
