Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Ambala News
›
VIDEO : Dispute over cutting of white trees from fields in Ambala, two burnt after pouring petrol on them
{"_id":"6738c9551ac16b59670c1d67","slug":"video-dispute-over-cutting-of-white-trees-from-fields-in-ambala-two-burnt-after-pouring-petrol-on-them","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अंबाला में खेत से सफेदे के पेड़ काटने को लेकर विवाद, पेट्रोल डालने पर दो झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अंबाला में खेत से सफेदे के पेड़ काटने को लेकर विवाद, पेट्रोल डालने पर दो झुलसे
अंबाला के मुलाना में घेलड़ी गांव में खेत से सफेदे काटने को लेकर एक ही परिवार के लोगों में शनिवार को झगड़ा हो गया। देखते ही देखते पेट्रोल डलने से दो लोग झुलस गए व एक महिला चोटिल हो गई। हालांकि घायलों ने एक-दूसरे पर ही पेट्रोल डालकर माचिस की तिल्ली से आग लगाने के आरोप लगाए है। घायलों के चेहरे व हाथ झुलस गए। गंभीर रूप से घायल हेमंत कुमार को अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे पक्ष से घायल सेना से रिटायर्ड सूबेदार प्रदीप कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। मुलाना थाना पुलिस ने अस्पताल से सूचना मिलने के बाद घायलों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुलाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
दो दिन पहले हुआ था दोनों पक्षों के भी पंचायती फैसला
घायल सेना से रिटायर्ड सूबेदार प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया है कि सफेदे के पेड़ काटने के लिए खेत में लेबर लगा रखी थी। चाचे के लड़कों यानी भतीजों से ही जमीन को लेकर कोर्ट में भी केस चल रहा है। कुछ दिन पहले भी पेड़ काटने को लेकर झगड़ा हो गया था। 14 नवंबर को ही उस मामले में पंचायती समझौता हुआ था। उसी समझौते के तहत वह पेड़ काट रहा था कि अचानक दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। दूसरी तरफ घायल हेमंत ने बताया कि वह अपने साथी के साथ खेत में गया था। अचानक दूसरे पक्ष ने उस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसने खेत की मिट्टी में लेटकर आग बुझाई थी। इस बीच उसकी पत्नी भी चोटिल हो गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।