Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
VIDEO : 400 players competed in 6 events along with medical studies in Varanasi IMS BHU's annual athletics meet started
{"_id":"6738eadaeb26a840a20e0153","slug":"video-400-players-competed-in-6-events-along-with-medical-studies-in-varanasi-ims-bhus-annual-athletics-meet-started","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : वाराणसी में डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ 6 स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने किए दो दो हाथ, आईएमएस बीएचयू के वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : वाराणसी में डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ 6 स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने किए दो दो हाथ, आईएमएस बीएचयू के वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आगाज
बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्था के तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार सुबह 11 बजे आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने किया। पहले दिन दौड़, लंबी-ऊंचीकूद, भालाफेंक, कबड्डी और बैडमिंटन की छह स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 100 मीटर दौड़ में दंत विज्ञान संकाय की नंदनी, बीएससी नर्सिंग की खुशी नेगी और तनिषा शर्मा ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग की ऊंची कूद में बीएससी नर्सिंग के अविनाश कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में क्षीतीज, महिला वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में आयुर्वेद विभाग की मोनीका, नर्सिंग की तोको येजी और ज्योति ने क्रमश: स्थान हासिल किया। शॉटपुट में बीएससी नर्सिंग के अवीनाश, पांच हजार मीटर दौड़ में आयुर्वेद विभाग के सुशील यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में नर्सिंग टीम ने बीडीएस को, बालिका वर्ग में बीडीएस-1 ने बीएएमएस को, पुरुष वर्ग में एमबीबीएस ने बीएएमएस और महिला वर्ग में नर्सिंग ने बीडीएस-2 को हरा दिया। वॉलीबॉल में एमबीबीएस-बी टीम ने बीडीएस-बी टीम को, नर्सिंग-ए ने बीएएमएस-बी टीम को, बीडीएस-ए टीम ने नर्सिंग-बी टीम को और एमबीबीएस-ए ने बीएएमस-ए टीम को हरा दिया। आयोजन सचिव प्रो. राजेश मीना ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक दो सत्र में खेली जाएगी। उन्होंने बैडमिंटन का उद्घाटन किया, लेकिन तेज हवा की वजह से मैच बीच में रोक कर अगले दिन इसे कराने का निर्णय हुआ। संचालन डाॅ. ज्योति, धन्यवाद प्रो. वीएम सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो. वीएन मिश्र, प्रो. पीके गोस्वामी, प्रो. अभिजीत मंडल, डॉ. दिनेश, डॉ. कविता और डॉ. ममता मौजूद रहीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।