{"_id":"6738c288d76900af8508a735","slug":"video-mohanlal-baroli-said-in-charkhi-dadri-make-sure-to-make-250-members-workers-at-your-booth","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चरखी दादरी में मोहनलाल बड़ोली बोले- अपने बूथ पर 250 सदस्य जरूर बनाएं कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चरखी दादरी में मोहनलाल बड़ोली बोले- अपने बूथ पर 250 सदस्य जरूर बनाएं कार्यकर्ता
चरखी दादरी शहर के रोहतक रोड स्थित सरस्वती वाटिका में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही सदस्यता अभियान से संबंधित निर्देश दिए और अगले चुनाव के बारे में भी मार्गदर्शन किया। अधिक सदस्य जोड़ने पर विधायक सुनील सांगवान, जिला अध्यक्ष डॉ. किरण कलकल को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का मकसद जनहित कार्य के लिए संगठन को मजबूत करना है।हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में दादरी जिले के कार्यकर्ताओं का शत प्रतिशत योगदान रहा है। भाजपा अब हरियाणा में 50 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने के साथ पार्टी के कार्यों को जनता तक पहुंचा रहे हैं। साथ ही पार्टी की योजनाओं का लाभ दिलाने में भी लोगों की मदद कर रहे हैं। कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने बूथ पर 250 सदस्य बनाने जरूरी हैं और ज्यादा प्राथमिक सदस्य बनने वाले कार्यकर्ताओं का आने वाले संगठन की रचना में अहम रोल होगा और पद मिलने भी संभावना भी तीव्र होंगी।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अभियान प्रवास प्रमुख मीना परमार, जिला महामंत्री राष्ट्रदीप परमार व रवि गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. बलवान सांगवान, रामकिशन शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।