झज्जर/बादली। दिल्ली सरकार ने नजफगढ़ नागलोई स्टैंड के मेट्रो स्टेशन से झज्जर के लिए डीटीसी बस की शुरुआत की है। शनिवार को ढांसा बाॅर्डर मेट्रो स्टेशन से चली दो डीटीसी बस झज्जर पहुंची। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ढांसा बाॅर्डर से झज्जर की डीटीसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोगों ने इन बसों में सफर भी किया। शनिवार को ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर इन बसों का जगह-जगह पर स्वागत भी किया गया। इस दौरान इन बसों में ढांसा बॉर्डर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर तक सफर किया। डीटीसी बसों को फूलों से सजाकर ढांसा बॉर्डर से झज्जर तक लाया गया। झज्जर के बस अड्डा परिसर में पहुंचने पर इन बसों के ड्राईवर, कंडक्टर और सिक्योरिटी गार्ड का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले यह डीटीसी की बसें बादली से लगभग तीन किलोमीटर दूर ढांसा बॉर्डर तक आती थीं, लेकिन अब से यह डीटीसी बस सेवा झज्जर तक चलेंगी। वहीं, बीस वर्ष पहले डीटीसी की बसें झज्जर तक चलती थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से उन्हें बंद करना पड़ा था। अब फिर से झज्जर तक डीटीसी की बसें चलाई जाएगी। रविवार को दो बसें और आएंगी। इस तरह कुल 4 बसें ढांसा बॉर्डर से झज्जर के लिए नियमित रूप से चलेंगी
नजफगढ़-नांगलोई स्टैंड से झज्जर के लिए चलने वाली इन बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सुविधा रहेगी। उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। मौजूदा समय में इन रूटों पर चार बसों को चलाया गया है, लेकिन समय के साथ इन बसों की संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है। इन डीटीसी बसों की शुरुआत शुक्रवार को होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणाें की वजह से शुक्रवार को इन बसों को शुरू नहीं किया गया। वहीं, शनिवार को इन बसों की शुरुआत हो चुकी है। रविवार से यह बसें अपने निर्धारित समय अनुसार ढांसा बॉर्डर से झज्जर के रूट पर चलेगी।
नारियल फोड़कर किया शुभारंभ
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बादली के पास ढांसा बार्डर पर नारियल तोड़कर बसों के आवागमन का शुभारंभ किया। परिवहन मंत्री गहलोत ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर बसों को हरियाणा के झज्जर तक चलाया गया है जो वाया बादली से होते हुए चक्कर लगाएंगी। ग्रामीणों की मांग के संदर्भ में जब दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल से बात की तो उन्होंने तुरंत मांग को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली के विकास के लिए वचनबद्ध है, जबकि दिल्ली सीमा से लगते गांवों की समस्याओं का समाधान करवाने की सोच भी रखते हैं। कार्यक्रम में आप के प्रदेश सचिव रणबीर गुलिया की सराहना करते हुए गहलोत ने कहा कि जब बस की मांग उठाई गई तो पहले बाढ़सा और फिर गुभाना-माजरी तक शुरू की गई, लेकिन अब झज्जर तक बस चलाने की मांग की तो अरविंद केजरीवाल ने मांग को पूरा किया है।
पहले दिन चली दो बसें
शनिवार को ढांसा बॉर्डर से झज्जर के लिए डीटीसी बसों की शुरुआत की गई। इस दौरान दो बसें झज्जर बस अड्डा परिसर में पहुंचीं। इन बसों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित 108 लोगों ने सफर किया। समय निर्धारित होने क पश्चात तय समय अनुसार नजफगढ़ नागलोई स्टैंड से झज्जर के लिए डीटीसी बसों को चलाया जाएगा।
65 रुपये रहेगा किराया
नजफगढ़ नागलोई स्टैंड से झज्जर तक चलने वाली डीटीसी बसों में पुरुषों के लिए 65 रुपये किराया रहेगा। इसमें 25 रुपये दिल्ली के क्षेत्र और 40 रुपये हरियाणा के क्षेत्र के लिए रहेंगे। इन बसों में महिलाओं के लिए सफर बिल्कुल निशुल्क रहेगा। दिल्ली क्षेत्र में चार रुपये एमसीडी टोल किराये के लिए अतिरिक्त लिए जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।