Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Department of Archeology and Museum will preserve 70 sites in Haryana, notification will be issued soon
{"_id":"67398d62c125135f20012f8a","slug":"video-department-of-archeology-and-museum-will-preserve-70-sites-in-haryana-notification-will-be-issued-soon","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा के 70 स्थलों को करेगा संरक्षित, जल्द जारी होगी अधिसूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा के 70 स्थलों को करेगा संरक्षित, जल्द जारी होगी अधिसूचना
हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उप निदेशक बनानी भट्टाचार्य ने कहा कि विभाग 40 नए स्थलों को संरक्षित करेगा। जहां पर भविष्य में खोदाई की जाएगी। इन स्थानों पर पुरातत्व से जुड़े नए तथ्य मिलेंगे। अब तक विभाग 28 स्थानों को ही संरक्षित कर रहा था। नए स्थानों को संरक्षित करने के लिए अधिसूचना की प्रक्रिया चल रही है। स्कूली विद्यार्थियों को भी हरियाणा की समृद्ध संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।
दयानंद महाविद्यालय में दो दिवसीय हरियाणा इतिहास कांग्रेस के नौवें अधिवेशन में पहुंची बनानी भट्टाचार्य ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे स्थलों की पहचान की गई है। जिसमें सबसे अधिक महेंद्रगढ़ जिले में हैं। इसके बाद भिवानी, हिसार, रोहतक, फतेहाबाद जिले की साइट का चयन किया गया है।
हिसार जिले में राखीगढ़ी, अग्रोहा को पहले से ही संरक्षित किया जा चुका है। अब उकलाना के गांव मुगलपुरा का चयन किया गया है। मुगलपुरा की साइट पर इतिहास को जानने की अपार संभावनाएं हैं। विभाग की ओर से जल्द ही संरक्षित क्षेत्र पर संग्रहालय का निर्माण करवाया जाएगा, ताकि यहां पर प्राप्त वस्तुओं को सुरक्षित रखा जा सके। साइट बचाने व प्राचीन सामान को सुरक्षित रखने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा।
बनानी भट्टाचार्य ने बताया कि हिसार के राखीगढ़ी, भिवानी में नौरंगाबाद और मित्तथल, फतेहाबाद में कुणाल, हिसार के पास अग्रोहा, रोहतक जिले में रुखी और सिरसा में बनवाली के स्थलों की खोदाई में करीब 6 से 7 हजार पुराने हड़प्पा संस्कृति के साक्ष्य मिले हैं। जिनको संरक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल खोदाई का काम रोका गया है। दिंसबर से मार्च तक इन साइट पर काम करने का सबसे बेहतर समय होता है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की उप निदेशक बनानी भट्टाचार्य ने बताया कि विभाग की ओर से एक स्थल की एक पूरी जानकारी का एक पंफ्लेट तैयार कराया जा रहा है। जिसमें सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करेगी। उस स्थल का निरीक्षण करने आने वाले हर एक पर्यटक को यह दी जाएगी। स्कूली बच्चों को भी हरियाणा के ऐतिहासिक व पुरातत्व वाले स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को ऐसे स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
राखीगढ़ी में म्युजियम का भवन निर्माण सिविल वर्क लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। अब इंटीरियर के काम के लिए टेंडर लगाया गया है। भारतीय पुरातत्व विभाग सर्वे पूरा कराने के बाद म्युजियम में प्राचीन धरोहरों को रखेगा। हिसार की जहाजकोठी स्थित म्युजियम में काफी साक्ष्य उपलब्ध हैं। जिसमें 2 से 6 हजार साल पुराने साक्ष्य हैं। जिसमें मिट्टी के बर्तन, तांबे व अन्य धातुओं की सील सहित अन्य शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।