{"_id":"6739e739e61fdae198047dff","slug":"video-nmmss-exam-in-karnal-2699-students-appeared-at-nine-centers","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : करनाल में एनएमएमएसएस की परीक्षा, नौ केंद्रों पर 2699 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : करनाल में एनएमएमएसएस की परीक्षा, नौ केंद्रों पर 2699 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
करनाल में राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। आज इस परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा के लिए करनाल में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से आधा घंटा पूर्व प्रवेश मिला। वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद विद्यार्थी इस बार प्रश्नपत्र अपने साथ घर ले जा सकेंगे।
करनाल में परीक्षा के लिए कुल नौ केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 2699 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक खतम हुई। साढ़े 10 बजे से विद्यार्थियों को प्रवेश देना शुरू कर दिया और परीक्षा के समय से पांच मिनट पूर्व गेट बंद हो गया। विदित हो कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा (एससीईआरटी) की ओर से राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। छात्रवृत्ति केवल आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है। यदि वे परीक्षा पास करते हैं तो उन्हें 12वीं तक की पढ़ाई करने तक हर माह छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी। ब्यूरो
बॉक्स
दो लिखित परीक्षाएं होंगी आयोजित
एनएमएमएसएस के लिए एक लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी। पहला भाग मानसिक योग्यता परीक्षण का रहेगा। जिसमें एक-एक अंक के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
- दूसरा भाग बौद्धि योग्यता परीक्षण का रहेगा। इसमें भी एक-एक अंक के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस भाग में 35 प्रश्न विज्ञान, 20 गणित और 35 सामाजिक विज्ञान के रहेंगे।
-
बॉक्स
इन नौ स्कूलों में बने केंद्र
केंद्र परीक्षार्थी
जीजीएचएस सेक्टर-13 301
जीजीएसएसएस प्रेमनगर 310
जीएसएसए प्रेमनगर 311
जीएसएसएस बस स्टैंड के पीछे 314
गुरु नानक खालसा स्कूल, बस स्टैंड के नजदीक 308
जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड 313
एसडी बाल मंदिर स्कूल राम नगर 303
एसडी कन्या स्कूल रेलवे रोड 304
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड 235
कुल 2699
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।