{"_id":"6739f078b2ddb50742015778","slug":"video-mukhyamantri-samuhik-vivah-yojana-14-couples-seven-rounds-everyone-35-thousand-rupees-and-other-goods","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, 14 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सभी को मिले 35 हजार रुपये व अन्य सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, 14 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सभी को मिले 35 हजार रुपये व अन्य सामान
विकासखंड महाराजगंज के प्रांगण में रविवार को 14 जोड़े मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत एक दूसरे संग सात फेरे लिए। वहीं रिश्तेदार और दोस्तों ने भी जश्न मनाया। जोड़ों को उपहार भी प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक पूर्व प्रमुख बिलरियागंज रमेश यादव ने कहा कि यह सरकार का सराहनीय कार्य है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए जा रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारस नाथ यादव ने उनके मंगल भविष्य की कामना की। खंड विकास अधिकारी राम सुमिरन ने कहा कि सरकार गरीबों को योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें सम्मान देने का कार्य कर रही है। 26 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जहां 14 जोड़ों की शादी हुई। जिसमें महाराजगंज के छह, बिलरियागंज के छह व हरैया के दो जोड़े शामिल हुए। प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रुपए, बक्सा व सामान दिया गया। इस दौरान मुकेश कुमार यादव, पुष्पा, शंभू प्रसाद, आलोक मिश्रा, शिवानंद यादव, विनोद कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।