मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल में महिलाओं के साथ दबंगई करने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मिलकर लाठियों और डंडों से तीन से चार महिलाओं की जमकर पिटाई कर रहे हैं। हालांकि, अपने बचाव में ये महिलाएं हमला करने वाले युवकों पर एक से दो बार आत्मरक्षा के लिए पत्थर चलाते हुए भी दिख रही हैं, तो वहीं लाठी लिए युवक निहत्थी महिलाओं पर निर्दयता पूर्वक वार करते दिख रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है और यह सभी महिलाएं एक ही परिवार की हैं, जिनका खेती की जमीन को लेकर कुछ समय से हमला करने वाले युवकों के साथ विवाद चल रहा था। इसी बीच अचानक खेत पर पहुंची महिलाओं पर लाठी डंडों से लैस युवकों ने हमला कर उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद अब यह मामला पुलिस थाने तक भी पहुंचा है और मारपीट में घायल महिलाओं ने इसकी शिकायत जिले के करही थाना पुलिस को की है। वहीं, इस मामले की जांच अब पुलिस के द्वारा की जा रही है। लेकिन इसी बीच महिलाओं के ही किसी साथी ने मारपीट का यह वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो चला है।
खरगोन जिले के ग्रामीण अंचल अंतर्गत करही थाने के करौंदिया खुर्द गांव का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जमीन विवाद के चलते महिलाओं के साथ दबंगाई करने का है। वीडियो में लाठी डंडों से लैस सात लोगों ने तीन से चार महिलाओं के साथ जमकर लाठी और डंडों से पिटाई की है। इस दौरान बीच-बचाव में महिलाओं ने भी पत्थर मारकर हमला कर रहे युवकों को भगाने की कोशिश की है। वीडियो में गजेंद्र ठाकुर नाम का एक युवक अपने गुर्गों के साथ महिलाओं से जमकर मारपीट कर रहा है।
यह वीडियो महिलाओं के ही किसी साथी के द्वारा विवाद के दौरान बनाया गया दिख रहा है। बताया जा रहा है कि करही थाने के करौंदिया खुर्द गांव में संगीता मेवाडे और उनके परिवार का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसके बाद अचानक दूसरे पक्ष के लोगों ने इन महिलाओं के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इधर, मिली जानकारी के अनुसार घायल महिलाएं करही थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराने पहुंची थीं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया है।