जयपुर के कालवाड़ रोड पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब बीसलपुर पानी की लाइन डालने के दौरान खुदाई कार्य के बीच अचानक सीएनजी गैस पाइप लाइन टूट गई। गैस का तेज रिसाव शुरू होते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग गैस की तेज गंध महसूस होते ही घरों और दुकानों से बाहर निकल आए, जिसके चलते माहौल में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। SHO सवाई सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा एसीपी ऑफिस के पास बीसलपुर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। सुबह करीब 11 बजे जेसीबी से खुदाई के दौरान पानी की लाइन के नीचे से गुजर रही टोरेंट कंपनी की सीएनजी पाइप लाइन दुर्घटनावश कट गई। जैसे ही पाइप लाइन टूटी, गैस का तेज प्रेशर बाहर निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में पूरा क्षेत्र गैस की गंध से भर गया।
पढ़ें: अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार, 1.47 लाख रुपये की नकदी बरामद
स्थिति को गंभीर देखते हुए पुलिस ने तुरंत गैस कंपनी के टेक्निकल अफसरों को सूचना दी। कंपनी की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गैस सप्लाई तुरंत बंद कर दी। गैस लाइन के रिसाव को रोकने के लिए पुलिस ने एहतियातन सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक को भी रोक दिया, ताकि किसी भी प्रकार की चिंगारी या दुर्घटना की संभावना को टाला जा सके।
कंपनी के प्रतिनिधियों और तकनीकी कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया। करीब आधे घंटे की लगातार मेहनत और तकनीकी प्रक्रिया के बाद टूटी पाइप लाइन को ठीक कर लिया गया। मरम्मत पूरी होने के बाद कंपनी टीम ने सप्लाई को सुरक्षित ढंग से पुनः चालू किया।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में किसी प्रकार का जन-धन का नुकसान नहीं हुआ, जिसे राहत की बात माना जा रहा है। गैस रिसाव पूरी तरह नियंत्रित होने के बाद पुलिस ने बंद किए गए रास्तों पर ट्रैफिक को दोबारा शुरू करवाया और लोगों को सामान्य गतिविधियां जारी रखने की अनुमति दी।