अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में फर्जी खेल प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी प्राप्त करने के मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने करौली जिले की बर्खास्त महिला शिक्षक हेमलता गुर्जर (31) को गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2021 में राज्य सरकार ने खेल कोटे में 2 प्रतिशत आरक्षण दिया था। इसी का फायदा उठाते हुए हेमलता ने फर्जी खेल प्रमाण पत्र का सहारा लिया। अनुसंधान में सामने आया कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया, धनबाद (झारखंड) के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर की नियुक्ति शाखा को गलत सत्यापन रिपोर्ट भेजी गई। इसके आधार पर हेमलता सहित कई अभ्यर्थियों ने शिक्षक की नौकरी हासिल कर ली।
एसओजी ने इस मामले में प्रकरण संख्या 40/2024 दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि हेमलता के पति प्रधुमन सिंह ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव दिनेश जगरवाल से मिलकर फर्जीवाड़ा रचा। हेमलता ने ताइक्वांडो कभी खेला भी नहीं था, फिर भी 2017 की भगवान महावीर ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप की ताइशीट में उसका नाम जोड़ दिया गया। इसके बाद दलाल हितेश भादु के जरिए फर्जी प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘कहीं देश में न हो जाएं नेपाल जैसे हालात’- डोटासरा ने कहा, पायलट को CM बनाने पर क्या बोले?
इससे पहले इस मामले में हेमलता के पति प्रधुमन सिंह, दलाल हितेश भादु, कमलसिंह, बिमलेन्दु कुमार झा और दिनेश जगरवाल सहित कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले सभी शिक्षकों को शिक्षा निदेशालय को सूचना देकर बर्खास्त भी करवा दिया गया है।
एसओजी अधिकारियों के अनुसार, हेमलता और उसके पति ने किन-किन लोगों से संपर्क कर यह फर्जी प्रमाण पत्र एवं रिपोर्ट तैयार करवाई, इस पर गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की तह तक जाकर पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने की कार्रवाई जारी है।