सरकारी नौकरी चाचा की और फाइलें निपटा रहा था भतीजा। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन ये सच है। दरअसल, सीहोर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई-पंजीयन कार्यालय से ये हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पदस्थ अधिकारी प्रेम नंदन भोपाल में मीटिंग अटेंड कर रहे थे, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने के बावजूद कार्यालय में पूरा कामकाज चलता रहा था। दरअसल, उनकी जगह उनका भतीजा रवि सोलंकी बैठा था और सरकारी सिस्टम पर ई-पंजीयन का काम कर रहा था।
वीडियो वायरल, लोगों में आक्रोश
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रवि कुर्सी पर बैठकर दस्तावेजों का कार्य कर रहा है। लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि किस तरह सरकारी सिस्टम से खिलवाड़ किया जा रहा है और अधिकारियों की लापरवाही के चलते नियम-कायदों की धज्जियां उड़ रही हैं।
ओटीपी और विभागीय आईडी तक पहुंच
खुलासे में यह भी सामने आया कि अधिकारी प्रेम नंदन ने न सिर्फ अपने भतीजे को बैठाया बल्कि उसे अपनी विभागीय आईडी और ओटीपी तक उपलब्ध कराए। रवि इन्हीं का इस्तेमाल कर पूरे सिस्टम पर काम कर रहा था। यह सीधे-सीधे सरकारी गोपनीयता और आईटी सुरक्षा मानकों का उल्लंघन माना जा रहा है।
भतीजे की सफाई में कई राज
इस मामले की पड़ताल में भतीजे रवि ने खुद को प्रेम नंदन का रिश्तेदार बताया। उसने स्वीकार किया कि वह पिछले 8–10 दिनों से यहां आकर काम कर रहा है। इतना ही नहीं, उसने बातचीत में मुरैना की जमीन देखने का भी जिक्र किया। उसकी सफाई से कई और परतें खुलने की संभावना है।
अधिकारियों की चुप्पी और सवाल
इस पूरे घटनाक्रम पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य अधिकारी खामोश बने हुए हैं। जबकि मामला सीधे-सीधे शासन के कामकाज और सरकारी सिस्टम की विश्वसनीयता से जुड़ा है। सवाल उठ रहा है कि इतने दिनों तक किसी अधिकारी को इस पर आपत्ति क्यों नहीं हुई और क्यों किसी ने कार्रवाई की पहल नहीं की।
ये भी पढ़ें- CRPF Jawan Suicide: दोस्त की दगाबाजी, पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें, मरने से पहले जवान ने लिखा छह पेज का नोट
कलेक्टर ने जांच का भरोसा दिया
जब यह मामला कलेक्टर बाला गुरु के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने साफ कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Indore News: बीएसएफ के ट्रक ने पुजारी को मारी टक्कर, मौके पर मौत, मॉनिग वॉक पर हुआ हादसा