{"_id":"68c119a97f8e87224309fc5a","slug":"video-blessings-sought-from-shri-kashi-vishwanath-for-strong-relations-between-india-and-mauritius-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"भारत-मॉरीशस के प्रगाढ़ संबंधों के लिए श्री काशी विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भारत-मॉरीशस के प्रगाढ़ संबंधों के लिए श्री काशी विश्वनाथ से मांगा आशीर्वाद, VIDEO
भारत-मॉरीशस के संबंधों को फलक देने के लिए काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की द्विपक्षीय वार्ता की सफलता हेतु नमामि गंगे ने बुधवार को महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के बटुकों के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में दोनों देशों के संबंधों की प्रगाढ़ता के लिए आशीर्वाद मांगा। भारत और मॉरीशस के राष्ट्रध्वज एवं दोनों प्रधानमंत्री की तस्वीर लेकर स्वस्तिवाचन से उनका अभिवादन किया और भारत माता के सम्मुख प्रार्थना की। सनातनी संस्कृति के उत्थान हेतु समर्पित रहीं माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के सम्मुख दोनों राजनायिकों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र काशी से वैश्विक मुद्दे पर चर्चा करने के आयोजन का नागरिकों के साथ अभिनंदन किया गया। द्वादश ज्योतिर्लिंगों के गुणगान और भारत माता की जयकारे से विश्वनाथ धाम का परिसर गूंज उठा। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच काशी में तय द्विपक्षीय वार्ता आर्थिक व पर्यटन समेत तमाम मुद्दों के निर्णय में अहम साबित होगी। इतिहास, भाषा, संस्कृति, विरासत भाईचारे और मूल्यों के साझा रिश्तों के कारण भारत-मॉरीशस के अद्वितीय संबंध पहले से हैं। वैश्विक टैरिफ वार के बीच संस्कृतियों के ये बंधन और भी अधिक प्रगाढ़ हों बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है। आयोजन में महर्षि योगी वेद विज्ञान अध्ययन पीठ के वेदपाठी बटुक, श्रीसुवर्णा बाबा, अजीत पाठक नागरिकगण शामिल रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।