Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jaipur News
›
Jaipur News: Youth Shot in Thigh by History-Sheeter, Family Plunged into Mourning Ahead of Sister’s Wedding
{"_id":"696e19618af55e4f2606dabd","slug":"history-sheeter-opens-fire-in-jaipur-youth-injured-ahead-of-sisters-wedding-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3858560-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग से युवक की जांघ में गोली लगी, बहन की शादी से पहले घर में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग से युवक की जांघ में गोली लगी, बहन की शादी से पहले घर में पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Mon, 19 Jan 2026 05:43 PM IST
Link Copied
शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गंगापोल इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक हिस्ट्रीशीटर ने युवक पर गोली चला दी। घटना में बबलू महावर (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। गोली बबलू की जांघ में लगी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की है। उस समय बबलू अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। उसने पहले बबलू के चचेरे भाई अजय को निशाना बनाकर गोली चलाई। अजय ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचा लिया लेकिन गोली बबलू को जा लगी। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गए। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रवि मेहरा करीब 15 दिन पहले भी इलाके में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाकर गया था। उस समय थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसका नतीजा यह गंभीर वारदात है।
ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि सुभाष चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा इस घटना का आरोपी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रवि मेहरा पर ब्रह्मपुरी थाने में 15 और सुभाष चौक थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं। कुल मिलाकर उसके खिलाफ 26 आपराधिक मामले हैं। गंगापोल की इस घटना के बाद आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस वारदात ने पीड़ित परिवार की खुशियों को गहरे सदमे में बदल दिया है। बबलू की बहन की 6 फरवरी को शादी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, दीवारों पर पेंटिंग का काम हो रहा था लेकिन इस घटना के बाद पूरे परिवार में चिंता और मातम का माहौल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।