जिले के सरदारशहर क्षेत्र के सिंगड़ी गांव में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सियासी हलचल मचाने वाला बयान दिया है। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर कहा कि धनखड़जी को उपराष्ट्रपति पद से हटाकर चुप करा दिया गया है। वे इतने डरे हुए हैं कि यदि अपनी बात रख देंगे, तो दिल्ली की सियासत हिल जाएगी। हम उनके साथ खड़े हैं, वे खुलकर बोलें तो हम दिल्ली को जाम कर देंगे।
बेनीवाल ने अपने भाषण में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर एक साथ हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने प्रदेश और उनकी पार्टी के साथ विश्वासघात किया है। दिल्ली में हमारी पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है और प्रदेश के मंत्रियों को जनता की सुध नहीं है, वे केवल सत्ता की दलाली कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly: " मोदी मीटर वापस लो" के लगे नारे, स्मार्ट मीटर योजना के विरोध में कांग्रेस का वॉकआउट
सांसद ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और स्व. कर्नल सोनाराम को सम्मान न मिलने को लेकर भी कांग्रेस और केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ये दल अपने ही नेताओं और सिपाहियों का सम्मान नहीं कर पा रहे।
विधानसभा और उपचुनाव में करारी हार के बाद बेनीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से भी साफ कहा कि पार्टी की स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। हम तीन विधायक से एक और अब शून्य पर पहुंच गए। यहां कोई बोलता नहीं, सिर्फ मैं ही आवाज उठा रहा हूं।
अपने पूरे भाषण में बेनीवाल बार-बार जगदीप धनखड़ का जिक्र करते रहे और दोहराया कि धनखड़ अगर सच बोल दें, तो देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा।