जिले में शुक्रवार को जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे पर विदेशी पर्यटकों से भरी एक कार हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना कोलवा थाना क्षेत्र के भेडोली गांव के पास हुई, जब जयपुर की ओर जा रही एक टूरिस्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार तीन इजराइली पर्यटक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की एंबुलेंस से सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों विदेशी पर्यटकों की स्थिति सामान्य बताते हुए उन्हें स्वेच्छा से जयपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। वहीं भारतीय चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डॉक्टरों ने तुरंत जयपुर रैफर किया।
ये भी पढ़ें: Sikar News: भरे बाजार महिला ने मनचले को सिखाया सबक, एक के बाद एक जड़े कई थप्पड़, वीडियो वायरल
पुलिस के अनुसार कार जयपुर से बांदीकुई की ओर जा रही थी और संभवतः तेज गति या अचानक सामने आए वाहन के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और वाहन का यांत्रिक परीक्षण भी कराया जाएगा। दुर्घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया गया है।
घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे की सूचना पर पर्यटन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस वे पर यह इस महीने का तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज गति और कुछ स्थानों पर अधूरी सर्विस रोड के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और गति सीमा का पालन करने की अपील की है।