रामभक्त वीर हनुमान का जन्मोत्सव की धूम शहर में सवेरे से ही शुरू हो गई है। शहर में आज 12 घंटे अनवरत संगीतमय हनुमान चालीसा चालीसा की गूंज जारी रहेगी। पिछले 17 सालों से हनुमान जयंती के दिन यहां के सदर बाजार स्थित बालाजी मंदिर में इसका आयोजन किया जाता रहा है।
मंगल बालाजी परिवार के प्रवक्ता तरुण सागर श्रीमाली ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर आज सुबह 5.15 बजे से शहर के सदर बाजार बालाजी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है, जो कि शाम 5:15 तक अनवरत जारी रहेगा। इसके साथ ही पूरे दिन प्रसाद का वितरण भी होगा। हनुमान चालीसा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: यहां बजरंगबली के चरणों में लगी थी असली गोली! पड़ गए थे पांव पर निशान, जानें ये रहस्यमय कहानी
मंगल बालाजी परिवार के आनन्द गुप्ता ने बताया कि 2009 में पहली बार 12 घंटे संगीतमय अखंड हनुमान चालीसा प्रारंभ किया था। इस बार हम 17वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल 238 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था। इस आयोजन को रामस्नेही सम्प्रदाय के संत सुखराम रामस्नेही का सान्निध्य में किया जा रहा है, वही समापन के अवसर पर उनका ओजस्वी उद्बोधन भी होगा।
प्रतिवर्ष 12 घंटे अनवरत हनुमान चालीसा का आयोजन यहां एक परंपरा बन चुका है। यह परंपरा हर साल हजारों श्रद्धालुओं को एक साथ लाती है।