पहलगाम आतंकी हमले के बाद से राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाड़मेर पुलिस ने आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एयरफोर्स के पास फोटोग्राफी करते हुए भी तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अक्षय तृतीया पर भी बाजार से सोने-चांदी की चमक गायब, पिछले साल से 15 प्रतिशत भी बिक्री नहीं
जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्रामीण थाना इलाके में सोमवार शाम को आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को मिली थी। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन उड़ा रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम दान चारण के मुताबिक, पूछताछ में युवकों ने बताया कि करणी विहार कॉलोनी का प्रमोशन करने के लिए ड्रोन उड़ाया था। फिलहाल तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बताया कि ग्रामीण थाना इलाके में सोमवार शाम को आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन उड़ा रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें शुभम (26) पुत्र विनोद और उसका साथी किरतेश पुत्र रामनिवास गुप्ता दोनों उत्तम नगर नई दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों ने खुद को डिजिटल प्रमोटर बताया है। वहीं, तीसरा युवक रफ्तार (30) पुत्र मोहम्मद तैयब बालोतरा का रहने वाला है। पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर लिया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार ड्रोन उड़ाने के लिए इजाजत की जरूरत होती है। लेकिन इन्होंने प्रशासन से ड्रोन उड़ाने की इजाजत नहीं ली थी। साथ संवेदनशील इलाके में ड्रोन उड़ाना अपराध की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अक्षय तृतीया से पहले बूंदी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 14 बाल विवाह रोके गए
इसी तरह बाड़मेर पुलिस ने मंगलवार को एयरफोर्स एरिया में स्थित म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते रेखाराम और प्रकाश निवासी हुडो की ढाणी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक संदिग्ध युवक महिदुल खान निवासी बतकुसी जिला बोरपेटा असम को भी गिरफ्तार किया है। इनसे भी विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं।