चौहटन थाना क्षेत्र में स्थित लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।चौहटन वृताधिकारी जीवनलाल खत्री ने बताया कि प्रार्थी सुरेश कुमार गर्ग ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने कंपनी के लॉकर से 19,99,848 रुपये की नकदी चोरी कर ली है।
सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।
पढ़ें: सिरोही पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- 'मन को शांत करने का रास्ता दिखा रहा ब्रह्माकुमारी संस्थान'
जांच के दौरान यह सामने आया कि चोरी गई राशि लोन की रकम थी, जिसे शाखा के लॉकर में रखा गया था। इस लॉकर की दो चाबियां थीं, एक शाखा प्रबंधक और दूसरी ऑपरेशन मैनेजर के पास। पुलिस ने शक के आधार पर कंपनी कर्मचारियों से गहन पूछताछ की, जिसमें ऑपरेशन मैनेजर दिनेश कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई। सख्ती से पूछताछ करने पर दिनेश कुमार ने जुर्म कबूल कर लिया।
उसने बताया कि उसने यह चोरी की वारदात अपने साथी कानाराम के साथ मिलकर अंजाम दी। दोनों ने करीब दो महीने पहले ही इस साजिश की योजना बनाई थी। शाखा के सीसीटीवी कैमरे खराब होने का फायदा उठाकर उन्होंने मंगलवार रात लॉकर तोड़कर करीब 20 लाख रुपये चोरी कर लिए। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।