Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: Collector arrived to check the preparations for Panchkroshi Yatra
{"_id":"6800867082578c1abd0d365f","slug":"newly-arrived-collector-reached-concerned-panchkroshi-yatra-route-early-morning-with-the-administrative-staff-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2843802-2025-04-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियां जांचने पहुंचे कलेक्टर, 23 अप्रैल से शुरू होगी 118 किमी लंबी यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियां जांचने पहुंचे कलेक्टर, 23 अप्रैल से शुरू होगी 118 किमी लंबी यात्रा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Thu, 17 Apr 2025 11:14 AM IST
आस्था की 118 किलोमीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा आगामी 23 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे, जिसकी व्यवस्थाओं को लेकर आज सुबह नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यात्रा मार्ग पर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न आए ऐसी बेहतर व्यवस्था हमें करना है।
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने सबसे पहले पंचक्रोशी यात्रा मार्ग अंतर्गत पड़ाव स्थल पिंगलेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं के ठहरने, पेयजल, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया।
कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पिंगलेश्वर क्षेत्र में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के आसपास के मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि आवागमन में सुगमता बनी रहे। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के त्रिवेणी शनि मंदिर पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने त्रिवेणी घाट की सफाई, फव्वारों की स्थापना एवं पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके।
आपने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में आने वाले करोहन पड़ाव, नलवा पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (P.H.E) विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।