जालोर जिले के सायला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिसमें दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सायला उपखंड क्षेत्र के पोषाणा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माण कार्य के दौरान अचानक दीवार गिरने से चार मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए, जिसमें तीन मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही सायला पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद घायल को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मलबे के नीचे दबे अन्य मजदूरों को भी बाहर निकलवाया। जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतक मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल सायला की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि मृतक तीन मजदूर बाड़मेर जिले के निवासी हैं, जबकि एक जालोर जिले का निवासी है। पुलिस के अनुसार हादसे में मोहनलाल 23 वर्ष निवासी लालजी की डूंगरी, विरमाराम जाट उम्र 40 वर्ष कंगाड़ू जिला बाड़मेर, भैराराम 40 वर्ष धनाऊ बाड़मेर की मौत हो गई। वहीं जगदीश कुमार पुत्र भूराराम राव गंभीर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार चारों मजदूर स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक दीवार गिर गई, जिससे मलबे के नीचे दब गए। ऐसे में हादसे के दौरान तीन मजदूर की मौत हुई, जबकि एक मजदूर गंभीर घायल हो गया।
मलबे के नीचे दबे मजदूर