जालौर जिले में रविवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर दिया। जन्म के करीब 30 मिनट बाद ही एक नवजात बच्ची को मकान की छत पर गुलाबी चुनरी में लपेटकर छोड़ दिया गया। सौभाग्य से समय रहते मकान मालिक के बेटे की नजर उस पर पड़ी और उसने बच्ची को गिरने से पहले बचा लिया।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल पोल इलाके की है। स्थानीय निवासी जावेद ने बताया कि शाम करीब साढ़े चार बजे उसका बेटा समीर कपड़े लेने के लिए छत पर गया था। उसी दौरान उसने चारदीवारी के कोने में कुछ हलचल देखी और पास जाकर देखा तो वहां चुनरी में लिपटी एक नवजात बच्ची थी। समीर ने बताया कि बच्ची दीवार के किनारे थी और किसी भी वक्त नीचे गिर सकती थी। उसने तुरंत बच्ची को उठाया और नीचे ले आया।
पुलिस ने नवजात को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सगुणा, कांस्टेबल सुनीता और सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर बच्ची की स्थिति देखी। उन्होंने घर से बिस्तर मंगवाकर बच्ची को उसमें लपेटा और महिला अस्पताल, जालोर ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का जन्म करीब आधा घंटा पहले हुआ था और उसका वजन लगभग तीन किलो है। फिलहाल बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
नवजात पूरी तरह स्वस्थ, सभी जांचें सामान्य
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसकी सभी आवश्यक जांचें की जा रही हैं। शुरुआती रिपोर्ट सामान्य पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची को स्वस्थ पाए जाने के बाद उसे बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा जाएगा, जहां आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ‘लेह हिंसा की जांच होने तक जेल में रहने को तैयार हूं’, सोनम वांगचुक ने भेजा शांति संदेश
इलाके में फैली संवेदना, कई लोग गोद लेने को तैयार
स्थानीय निवासी समीर खान ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार बच्ची को देखा तो पहले तो डर लगा, लेकिन यह देखकर राहत मिली कि वह जीवित थी। इस घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में संवेदना की लहर दौड़ गई। आसपास के कई लोगों ने बच्ची को गोद लेने की इच्छा भी जताई है।
नवजात को छोड़ने वाली महिला की तलाश
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि उस महिला की तलाश की जा रही है जिसने नवजात को छत पर छोड़ दिया था। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और पुलिस व चिकित्सक दोनों उसकी देखरेख में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जमीन विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो महिलाओं समेत छह घायल; तनाव के बाद भारी पुलिस जाब्ता तैनात