Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
RSS's path sanchalan in Indore, target set to gather more than two lakh volunteers
{"_id":"68e24dc8b2a440c0c90912ee","slug":"rss-s-path-sanchalan-in-indore-target-set-to-gather-more-than-two-lakh-volunteers-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indore News : इंदौर में RSS का पथ संचलन, दो लाख से अधिक स्वयंसेवक जुटाने का रखा गया लक्ष्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News : इंदौर में RSS का पथ संचलन, दो लाख से अधिक स्वयंसेवक जुटाने का रखा गया लक्ष्य
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Sun, 05 Oct 2025 04:23 PM IST
Link Copied
इंदौर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। कुछ क्षेत्र में सुबह पथ संचलन निकले, जबकि कुछ इलाकों में शाम को संचालन का समय रखा गया है। 34 स्थान पर निकलने वाले पथ संचलन में 170 किलोमीटर की दूरी शहर में तय की जाएगी। चिमन बाग पर पथ संचलन से पहले एक सभा भी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने इंदौर के मालवा प्रांत में संघ के इतिहास और पथ संचलन के महत्व पर प्रकाश डाला..
उन्होंने कहा कि इंदौर में संघ आजादी के पहले से सक्रिय है। यहां के स्वयंसेवक राजस्थान के कोटा शहर में संघ की जड़े मजबूत करके आए हैं। वर्ष 1940 के आसपास कराची से संघ के स्वयंसेवक शिक्षण वर्ग करने इंदौर आते है। वक्ताओं ने कहा कि संचलन हिंदू समाज की शोभायात्रा है। संचलन समाज में विश्वास पैदा करता है। यह संचलन बताता है कि हिंदू संगठित है।
बाबा साहेब तरानेकर ने कहा कि कहा कि हमारा मार्ग सनातन है, क्योंकि जब सृष्टि के साथ वेदों का निर्माण हुआ तो धर्म का निर्माण हुआ। हमारा धर्म सबसे पुराना है। हमारा धर्म ही दूसरे धर्मों को मार्ग दिखाता है। इस कारण हमारे धर्म को सनातन माना गया है। भारतीय द्वीप हमारा सम्पूर्ण भारतवर्ष है। इसमें धरती, आकाश पहाड़ शामिल हैं। इसका उल्लेख वेदों में किया गया है। जिसकी रक्षा हमें करना है। चिकन बाग से शुरू हुआ पद संचलन अलग-अलग मार्गों से गुजरा।
स्वयंसेवक के स्वागत के लिए कई जगह मंच लगाए गए थे। इसके अलावा परिवारों ने घर के बाहर रंगोलियां भी बनाई थीं। संगम नगर में महिलाओं ने तिलक लगाकर चंदन तिलक लगाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन में शहर के जनप्रतिनिधि, पूर्व अफसर,व्यापारी भी शामिल हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।