जालौर जिले के बागोड़ा पुलिस ने नकली भारतीय नोट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 लाख 67 हजार 500 रुपये के नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस के मुताबिक, जालौर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर बागोड़ा थाना अधिकारी हुकमाराम की टीम ने नाकाबंदी के दौरान सरहद तिलोड़ा बाईपास रोड पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की तलाशी ली, तो उनके पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट मिले।
पुलिस ने 3 लाख 67 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए। गिरफ्तार आरोपी हितेश कुमार, जो देता थाना सायला का रहने वाला है, के पास से 600 नकली नोट मिले, जिनकी कीमत 3 लाख रुपये है। वहीं, दूसरे आरोपी दिनेश कुमार, जो जैसावास थाना बागोड़ा का रहने वाला है, के पास से 135 नकली नोट मिले, जिनकी कीमत 67,500 रुपये है।
जांच में पता चला कि हितेश कुमार के खिलाफ पहले भी नकली नोटों का मामला दर्ज है। वह 2024 में हैदराबाद के बेगम बाजार थाने में दर्ज मामले में करीब डेढ़ महीने जेल में रह चुका है और अभी जमानत पर है। साथ ही मुंबई में भी वह नकली नोट मामले में वांछित है।
यह भी पढ़ें:
एसआई भर्ती मामले की सुनवाई से पहले AAG ने लगाया प्रार्थना पत्र, अंतिम निर्णय के लिए समय मांगा
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे नकली नोट बालोतरा सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस उनकी कड़ी पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। एडिशनल एसपी मोटाराम ने बताया कि पुलिस ने नकली नोट और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हैदराबाद से नकली नोट लेकर बालोतरा सप्लाई करने की बात स्वीकार की है। इस मामले में आगे भी जांच जारी है।