कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने जालोर जिले के मोदरान निवासी एक परिवार की जिंदगी छीन ली। नगरपेठ इलाके के स्टील मार्केट स्थित एक बिल्डिंग में आग लगने से कारोबारी मदन सिंह राजपुरोहित (40), उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, मदन सिंह करीब 15 साल से परिवार संग बेंगलुरु में रह रहे थे और लकड़ी के बर्तनों का कारोबार करते थे। उनका गोदाम बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर था, जबकि परिवार चौथी मंजिल पर रहता था। देर रात गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के समय मदन सिंह गोदाम में फंस गए, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे चौथी मंजिल से बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। घटना की खबर मिलते ही पैतृक गांव मोदरान में शोक की लहर दौड़ गई।
अन्य परिवारों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें कई और परिवार रहते थे। धुआं और लपटें बढ़ने पर कुछ लोग खिड़की से कूदकर बाहर निकले, जिससे कई घायल हो गए।
ये भी पढ़ें:बुजुर्ग की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, शराब का आदी थी, पुलिस ने शुरू की जांच
रातभर धधकती रही आग
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने का प्रयास पूरी रात चलता रहा, लेकिन शनिवार सुबह तक भी बिल्डिंग से धुआं उठता रहा। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।
स्थानीय नेताओं ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आर.वी. देवराजू घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।