जिले में पिछले तीन-चार दिनों से मानसून सक्रिय है और कल रात से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका असर जिले के कई इलाकों में देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय सहित रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, भीनमाल, सायला, आहोर और अन्य क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
बारिश के कारण आहोर क्षेत्र के नदी-नाले ऊफान पर आ गए हैं। भूती गांव की खारी नदी ऊफान पर आने से चंद्राय शंख वाली अजीतपुरा, नौसरा और वेडिया के रास्ते पर पानी बहने लगा। जवाई नदी पचावना हरजी के बीच ऊफान पर होने से कई गांवों का उपखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Jalore News: सड़क पार कर रही वृद्धा को बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने वाहन जब्त किया
मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्र और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में 25 और 26 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा; सभी स्कूल और आंगनबाड़ी स्टाफ यथावत कार्य करेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त तक जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक जिले में औसत 455.01 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में भीनमाल में 4 मिलीमीटर, जसवंतपुरा में 14 मिलीमीटर, रानीवाड़ा में 50 मिलीमीटर और सांचौर में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। औसत बारिश सामान्य से 17 मिलीमीटर अधिक रही है।