जिले के नौसरा थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में एक किराना व्यापारी से अभद्रता करना पुलिस के एएसआई को भारी पड़ गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव ने नौसरा थाने में तैनात एएसआई भंवरलाल भील को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब 10 बजे एएसआई भंवरलाल भील शराब के नशे में नौसरा गांव के आम चौहटे पर पहुंचा और वहां एक किराना दुकानदार चंपालाल चौधरी से तंबाकू खरीदी। जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे तो एएसआई ने खुद को थाने का अधिकारी बताकर उसे धमकाया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
घटना के बाद दुकानदार ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। इस पर थानाधिकारी पन्नालाल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जब आरोपी एएसआई का मेडिकल कराने की बात कही गई, तो वह मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर एम्स में पढ़ रहे छात्र की जगह डमी कैंडिडेट ने दी थी परीक्षा, मामले में एक और गिरफ्तार
घटना के बाद अगली सुबह एएसआई भंवरलाल के समर्थन में कुछ भील समाज के लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि डीएसपी आहोर अनिल पुरोहित की जांच में सच्चाई सामने आने के बाद सभी लोग धरना छोड़कर चले गए।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में व्यापारी से अभद्रता करने और थाने के बाहर अनुशासनहीनता की स्थिति उत्पन्न करने के आरोप में एएसआई भंवरलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच डीएसपी अनिल कुमार पुरोहित को सौंपी गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।