जालौर में कथावाचक अभयदास महाराज की कथा अनुमति को लेकर नया मोड़ सामने आया है। पिछले कई दिनों से समर्थकों द्वारा लगातार अनुमति की मांग की जा रही थी, जिसके तहत शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित द्वारा प्रशासन को आवेदन दिया गया था। इसके आधार पर प्रशासन ने निर्धारित स्थल पर अनुमति जारी कर दी लेकिन अब अभयदास महाराज ने उस स्थल पर कथा करने से इंकार कर दिया है।
रूपराज पुरोहित द्वारा मांगी गई अनुमति के आधार पर प्रशासन ने धवला रोड पर कथा की अनुमति दी थी लेकिन अभयदास महाराज ने भगत सिंह क्रीड़ा स्थल पर कथा आयोजन की बात कहते हुए दिए गए स्थल पर कथा करने से मना कर दिया। पुरोहित का इस बारे में कहना है कि बाबाजी के कहने से जहां के लिए अनुमति मांगी गई, वहां के लिए अनुमति दे दी गई लेकिन अनुमति मिलने के बाद महाराज ने रुख बदल दिया। रूपराज पुरोहित ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने अनुमति जारी कर दी, लेकिन अब अभयदास महाराज उस स्थल पर कथा करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में अब मैं यह अनुमति पत्र वापस ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रक्रिया के तहत अनुमति जारी की थी, लेकिन अब महाराज की ओर से लगातार बयान बदलने के कारण अनुमति को वापस लेना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Monsoon Update: बारिश से बाढ़ के हालात, धौलपुर में सेना बुलाई, जयपुर बना जलपुर, गांवों में हालत खराब
गौरतलब है कि बीती 18 जुलाई से अभयदास महाराज की कथा के दौरान दिए गए कथित विवादित बयान और बायोसा मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। उसके बाद से कथा की अनुमति को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। लगातार अनुमति की मांग के बाद अनुमति जारी हो चुकी थी लेकिन महाराज ने उसे स्वीकार न करते हुए, पूर्व में 18 जुलाई को जहां कथा समाप्त हुई थी, उसी जगह पर कथा की अनुमति की मांग की। महाराज के कथास्थल को लेकर बदले सुरों के कारण रूपराज पुरोहित ने कथास्थल के अनुमति पत्र को वापस ले लिया। अब स्थिति को देखते हुए प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है और आगे किसी भी आयोजन के लिए स्पष्ट सहमति व अनुशासन की शर्तों पर ही विचार किया जाएगा।