जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। जिले के रानीवाड़ा पुलिस ने ऑपरेशन संपोलिया के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 44.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (मॉर्फीन), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देशानुसार चल रहे मिशन मदमर्दन के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है थानाधिकारी दीपसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रानीवाड़ा कस्बे से रानीवाड़ा खुर्द के बीच मार्ग पर दो युवकों को रोकाकर तलाशी ली गई।
पढ़ें: जयपुर ग्रामीण में हाईटेक डीजल चोरी का भंडाफोड़: सुरंग बनाकर पाइपलाइन में सेंधमारी, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार युवकों की तलाशी ली तो आरोपी अशोक कुमार के पास से एक पारदर्शी पॉलीथिन थैली में 44.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (मॉर्फीन) बरामद हुई। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा और बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों अशोक कुमार एवं दशरथ कुमार को मौके से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना रानीवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस थाना जसवंतपुरा के थानाधिकारी उप निरीक्षक गुमानसिंह भाटी द्वारा की जा रही है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।