{"_id":"68491c42fe6f4717460d379d","slug":"video-sirmaur-health-minister-visited-chc-haripurdhar-2025-06-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmaur: स्वास्थ्य मंत्री ने किया सीएचसी हरिपुरधार का दौरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmaur: स्वास्थ्य मंत्री ने किया सीएचसी हरिपुरधार का दौरा
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने मंगलवार को सिरमौर जिले के हरिपुरधार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता भंगायणी मंदिर में शीश नवाया। इसके बाद डॉ. शांडिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार का दौरा किया और वहां पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों का कुशल क्षेम भी पूछा। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री का यह निजी दौरा था। ऐसे में विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरिपुरधार में सिविल अस्पताल की सख्त आवश्यकता है, इसलिए अगली कैबिनेट की बैठक में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इस दौरान लोगो ने मंत्री को बताया कि यह अस्पताल सिरमौर व शिमला जिले की दर्जनों पंचायतों के हजारों मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से खोला गया है। दर्जा सीएचसी का दिया गया है, लेकिन सुविधाएं डिस्पेंसरी जैसी है। यहां केवल दो चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। आज तक यहां 24 घंटे सेवाएं शुरू नहीं हो पाई है। इसलिए रात को आपातकाल में मरीजों को सोलन शिमला व नाहन ले जाना पड़ रहा है। अस्पताल तक सड़क कच्ची है। परिसर में रेलिंग न होने के कारण यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। शव गृह न होने के कारण पोस्टमार्टम के लिए 30 किलोमीर दूर संगड़ाह व 90 किमी दूर नाहन ले जाना पड़ रहा है। खंड चिकित्सा अधिकारी संगड़ाह डॉ. अतुल भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री शिमला जिले में आयोजित किसी कार्यक्रम में आए थे। वहां से माता भंगायणी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएचसी हरिपुरधार का दौरा भी किया। उनका यह दौरा निजी था और इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।