जिले के शिव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। कोटड़ा जुनेजो की बस्ती के पास स्थित सुजलॉन सोलर प्लांट के बाहर मंगलवार सुबह यह वारदात हुई।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार युवक ने अपनी गाड़ी एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए 5 से 7 बदमाशों ने पहले स्कॉर्पियो को टक्कर मारी, फिर लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। घटना को अंजाम देकर आरोपी बोलेरो में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: ट्रक-जीप की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत, छह घायल, पलभर में मातम में बदली खुशियां
घटना की सूचना मिलते ही शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एएसआई देवाराम के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
इस बीच घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ करते साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद है।