झुंझुनू जिले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर एक अंधे हत्याकांड का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या बेहद सुनियोजित तरीके से की गई थी और आरोपियों ने इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की नाकाम कोशिश भी की। मामले में ईंट भट्टा मालिक सुरेंद्र उर्फ बबलू, उसका भांजा धनंजय, एक्सिस बैंक का मैनेजर कार्तिक, ड्राइवर सुनील और विक्रम को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पचेरी खुर्द गांव के पास की है। जहां सिंघाना रोड और पचेरी मुख्य मार्ग के किनारे एक अज्ञात युवक का शव नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में मामला सड़क हादसा प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल से करीब बालाजी धर्म कांटे की ओर लगातार संकेत किया तो पुलिस को शक हुआ और गहनता से छानबीन शुरू की गई।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: ‘भजनलाल शर्मा तो हम सबको सूट करते हैं, हम क्यों विरोध करेंगे?’, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा
जांच में सामने आया कि घटना की रात धर्म कांटे पर शराब पार्टी चल रही थी। इसी दौरान एक युवक (मृतक) और अन्य लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जब युवक ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी गंभीर थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को छिपाने के लिए आरोपियों ने शव को नग्न अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि यह मामला दुर्घटना जैसा लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता, डॉग स्क्वाड की मदद और वैज्ञानिक जांच से पूरा मामला सुलझ गया।
इस मामले में झुंझुनू जिले की एजीटीएफ (AGTF) टीम और पचेरीकलां थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से काम करते हुए महज 36 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के और भी पहलुओं से पर्दा उठने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: रीट अभ्यर्थियों ने अव्यवस्थाओं को लेकर प्रिंसिपल का किया घेराव, प्रमाण पत्र वितरण को लेकर भड़के
झुंझुनू के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र राजावत ने बताया कि सभी आरोपी वारदात की रात धर्म कांटे पर मौजूद थे। हत्या के बाद उन्होंने मिलकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।