Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bijnor News
›
man dead body was found on Seohara road in Bijnor, people who went for a morning walk informed the police
{"_id":"686cafd6a1e1e5d9780dc419","slug":"video-man-dead-body-was-found-on-seohara-road-in-bijnor-people-who-went-for-a-morning-walk-informed-the-police-2025-07-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिजनौर में स्योहारा मार्ग पर व्यक्ति का शव मिला, सुबह सैर पर निकले लोगों ने पुलिस को दी सूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिजनौर में स्योहारा मार्ग पर व्यक्ति का शव मिला, सुबह सैर पर निकले लोगों ने पुलिस को दी सूचना
डिंपल सिरोही
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:12 AM IST
Link Copied
राजा का ताजपुर में नूरपुर स्योहारा मार्ग पर मंगलवार प्रातः खलिया पुल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मचा जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव की पहचान ताजपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर नईम अहमद पुत्र इस्लामुद्दीन अहमद के रुप में हुई परिजन इसे हत्या मान रहे हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा।
मंगलवार प्रातः लगभग साढ़े चार बजे नूरपुर स्योहारा मार्ग को ओर घूमने निकले लोगो ने ताजपुर से सौ कदम दूरी पर खलिया पुल के पास सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति के शव को देखा सुचना मिलते ही थाना प्रभारी जयभगवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे शव की पहचान ताजपुर मोहल्ला रहमानिया निवासी नईम अहमद पुत्र इस्लामुद्दीन अहमद 45 वर्षीय के रुप में हुई जानकारी लगते बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की मगर उसके शरीर पर कोई निशान नहीं मिला। पुलिस इस घटना को दुर्घटना मान रही है जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक ने अपने पीछे पत्नी व चार बच्चे तीन लड़की एक लड़का छोड़ा है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना कि नईम सोमवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे खाना खाकर घर से निकला था देर रात्रि तक घर न पहुंचे पर उसकी देखभाल शुरु की इधर उधर जानकारी जुटाई लेकिन उसका कुछ नहीं पता चला। प्रातः जब सुचना मिली तो देखने गए परिजनों ने उसकी पहचान की परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। नईम कुछ समय से प्रोपर्टी का काम करता था।
नोट - मृतक का फाइल फोटो भी भेजा है एवं भीड़ के फोटो भेजें है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।