जोधपुर के सिवांची गेट क्षेत्र स्थित अप्पू रेग्जीन हाउस में शनिवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। करीब 12:30 बजे अचानक उठे धुएं और लपटों ने गोदाम को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर 2:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गोदाम में रखा सारा रेग्जीन का सामान जलकर राख हो गया और टीन शेड भी आग की लपटों में ढह गया।
फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों को नागौरी गेट, शास्त्री नगर, बासनी और चौपासनी से मौके पर बुलाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास ही बने दो मकानों की छतों पर रखी पानी की टंकियां भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए। जिस जगह पर आग लगी उसके पास बर्फ फैक्टरी, एग्रो गोदाम और एक बिजली ट्रांसफॉर्मर भी था। यदि आग वहां तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पढे़ं: दीपावली के लिए पटाखा दुकानों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, जानें तैयारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में इस तरह के गोदाम अवैध रूप से चल रहे हैं। इनमें न तो सुरक्षा इंतजाम हैं और न ही फायर NOC। भीतरी शहर में स्थित ऐसे गोदामों से कभी भी बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। नगर निगम और प्रशासन की ओर से कार्रवाई के दावे जरूर किए जाते हैं, लेकिन हकीकत में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। इस घटना ने एक बार फिर शहर में गोदामों की सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहरहाल पुलिस ने आग के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।