शास्त्री नगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल टूटने का झूठा बहाना बनाकर रुपये वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये युवक गांव से शहर आने वाले भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है।
आरोपी सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। इनमें से एक युवक राह चलते व्यक्ति से टकराता और पहले से टूटा हुआ अपना मोबाइल दिखाकर उस पर तोड़ने का आरोप लगाता। इसके बाद उसके दो साथी, जो थोड़ी दूरी पर खड़े रहते, वहां पहुंचकर उसका समर्थन करते और पीड़ित व्यक्ति पर दबाव बनाकर रुपये वसूल लेते।
ये भी पढ़ें: Bikaner: छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग तेज, डूंगर कॉलेज में ABVP का प्रदर्शन, फूंका अशोक गहलोत का पुतला
शास्त्री नगर थाना अधिकारी ज़ुल्फिकार अली ने बताया कि एमडीएम हॉस्पिटल के पास गांव से आए एक व्यक्ति से मोबाइल टूटने का झूठा आरोप लगाकर दो हजार रुपये लेने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें। यदि इस तरह की कोई भी घटना सामने आती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। गिरफ्तार आरोपियों में गौरव परिहार, पुत्र राजूराम सैन, उम्र 23 वर्ष, सूरज, पुत्र पप्पाराम विश्नोई, उम्र 22 वर्ष और विशाल, पुत्र घनश्याम वैष्णव, उम्र 22 वर्ष शामिल हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।