जोधपुर के रातानाडा इलाके में आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने एक बंद पड़े अस्पताल में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने 3 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है। साथ ही सौदे से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी खंगाले गए हैं।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को इनपुट मिला था कि एक बंद अस्पताल की बिक्री को लेकर बड़ी मात्रा में नकद लेनदेन किया जा रहा है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात करीब 8 बजे इन्वेस्टिगेशन विंग की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और अस्पताल के अंदर कार्रवाई शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टीम के पहुंचते ही अस्पताल के सभी दरवाजे अंदर से बंद कर दिए गए ताकि कोई दस्तावेज या नकदी बाहर न जा सके। आयकर अधिकारियों ने जांच के लिए नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई और पूरी रात सर्च अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नीट में डमी अभ्यर्थी मामले की जांच पहुंची जोधपुर, आयुर्वेद विश्वविद्यालय में CBI ने डाला डेरा
सूत्रों के अनुसार यह अस्पताल काफी समय से बंद पड़ा था और इसके सौदे की बातचीत चल रही थी। दस्तावेजों में लेनदेन की राशि कम दर्शाई गई थी, जबकि असल में कैश में बड़ा सौदा किया जा रहा था। इस अनियमितता की जानकारी आयकर विभाग को मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
इनकम टैक्स की टीमें शनिवार सुबह तक मौके पर कार्रवाई करती रहीं। रातानाडा थाना पुलिस भी मौके पर तैनात रही। अब यह जांच का विषय है कि सौदा कितने में तय हुआ था, किसने यह कैश दिया और दस्तावेजों में कितनी राशि दर्शाई गई थी। आयकर विभाग इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है।