राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर रहे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर कांग्रेस के हंगामे पर प्रतिक्रिया दी। पटेल ने कहा कि यह मामला केवल कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष का प्रदर्शन है। वे इसे एक साल से चली आ रही अंतर्कलह की कहानी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्पीकर के निर्देश पर पहले से ही कैमरे लगे थे, जिन्हें तकनीकी रूप से सुधारा गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर किसी की भी निजता का अधिकार नहीं होता और कांग्रेस इसे गलत रूप में पेश कर रही है।
पटेल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल सुर्खियों में रहने के लिए माहौल बना रही है। मुख्यमंत्री ने अतिवृष्टि को देखते हुए सभी मंत्री, विधायक और अधिकारियों को जिले में भेजा, लेकिन कांग्रेस का कोई विधायक अपने क्षेत्र में नहीं गया। उन्होंने कांग्रेस के मुद्दा बनाने के प्रयास को गलत बताया।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'हमें सहयोगी बनकर चलना चाहिए, बाधक नहीं'- ब्रह्माकुमारीज को लेकर बोले RSS प्रमुख भागवत; क्यों?
बीकानेर की वर्चुअल बैंच की रिपोर्ट के सवाल पर पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है। न्यायिक कार्य बहिष्कार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी लेकिन अब पता करेंगे कि क्या वास्तव में न्यायिक कार्य बहिष्कार हुआ है या नहीं।
आना सागर के पास अतिक्रमण हटाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण को समय पर रोका जाना चाहिए ताकि बाद में इसे हटाने की नौबत न आए। वर्तमान व्यवस्था के तहत अतिक्रमण को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर कोर्ट के आदेश या संज्ञान में आने पर कैचमेंट क्षेत्र में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।