राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर प्रवास के दौरान कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप और रोड शो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का फ्लॉप शो है। जनता की भागीदारी ही असली पैमाना है और चुनाव हुए लगभग एक साल बाद अब यह मुद्दा याद आना कांग्रेस की हताशा दर्शाता है।
पटेल ने कहा कि जयपुर ग्रामीण, बीकानेर और कोटा तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कितने भी वोट जोड़ लें, भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। यदि कांग्रेस के पास जयपुर ग्रामीण को लेकर तथ्यात्मक प्रमाण हैं तो उन्हें हाईकोर्ट में पेश करना चाहिए। सिर्फ रोड शो करने से कुछ नहीं होगा। आरोपों के अलावा कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और जयपुर का रोड शो भी पूरी तरह फ्लॉप रहा।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: जोधपुर में 79वां राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे ध्वजारोहण
पटेल ने कहा कि राजस्थान सरकार जोजरी, लूणी या किसी भी नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। जोजरी नदी में प्रदूषण रोकने और प्रदूषित पानी के बहाव को थामने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। प्रदूषित पानी छोड़ने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चाहे अराबा, लूणी या बालोतरा हर जगह रंगीन पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही ठोस परिणाम सामने आएंगे।
सांसद हनुमान बेनीवाल के आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए पटेल ने कहा कि आंदोलन की आवश्यकता तब होती है, जब काम न हो। हम राजनीतिक दलों के आंदोलनों पर टिप्पणी नहीं करते लेकिन हमारा विश्वास काम पर है। जब काम होगा तो आंदोलन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
अपने होमटाउन जोधपुर में प्रवास के दौरान जोगाराम पटेल स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। वे कल राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ शामिल होंगे।