राजस्थान में बिजली चोर अब सावधान हो जाएं क्योंकि उन पर निगरानी रखने की नई व्यवस्था शुरू होने वाली है। सरकार अब ड्रोन के जरिए बिजली चोरी पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है। ड्रोन से चोरी की जगह चिह्नित होते ही कार्रवाई होगी। इसके अलावा अवैध ट्रांसफार्मर लगाने वालों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ड्रोन सर्वे कर बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान देश में प्रथम पायदान पर है। अब राज्य बैटरी स्टोरेज की दिशा में भी कदम बढ़ा रहा है ताकि दिन में उत्पादित सौर ऊर्जा को संग्रहित कर करीब 6000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: इंस्टाग्राम पर पानी की मांग कर रहे युवक पर नकाबपोशों का हमला, गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा
उन्होंने कहा कि ड्रोन सर्वे से उन इलाकों की पहचान की जाएगी, जहां बिजली चोरी की घटनाएं अधिक होती हैं या जहां टीम पहुंचने पर लोग तार हटा लेते हैं। ऐसे मामलों में ड्रोन के जरिए पुख्ता सबूत इकट्ठे कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के बिजली कनेक्शन काटने और ऊर्जा मंत्री के आवास का बिजली बिल भरवाने के आरोपों पर नागर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और सवाल टालते हुए निकल गए।